i want to become DONOR
क्या आपने कभी सोचा है कि आपके रक्त की चंद बुँदे किसी को नया जीवन दे सकती है ? हमने ईश्वर की बेसकिमती इस रचना को बचाने का छोटा सा प्रयास किया है, जिसमे आपकी भागीदारी अनिवार्य है | इस मेनू में दो आप्शन दिए गए है i want to become DONOR और i NEED BLOOD
पहले आप्शन के तहत कोई भी पारीक बंधू स्वेच्छापूर्वक रक्तदाता बन सकता है | रक्तदाता बनाने के लिए i want to become DONOR के लिंक को दबाएँ, उनके सामने एक फार्म खुल जाएगा | फार्म को पूर्ण एवं शुद्ध भरे | ध्यान रहे की आप जिस क्षेत्र में रहते हैं वहाँ का पोस्टल ज़िप कोड (जैसे दिल्ली के लिए 110001) अवश्य डालें | फार्म सबमिट करने के पश्च्यात आप हमारे रक्तदाता बन जाएँगे | कभी भी किसी पारीक समाज बंधू को आपके क्षेत्र में रक्त की आवश्यकता हुई तो वे आपसे संपर्क करेंगे |
दुसरे आप्शन के तहत किसी को हिंदुस्तान में कहीं भी रक्त की जरुरत हो तो वे i NEED BLOOD के लिंक को दबाएँ, उनके सामने एक फार्म खुल जाएगा | फार्म को पूर्ण एवं शुद्ध भरे | आपको जिस क्षेत्र में रक्त की आवश्यकता हो वहाँ का पोस्टल ज़िप कोड (जैसे दिल्ली के लिए 110001) अवश्य डालें | फॉर्म सबमिट करते ही हम उस क्षेत्र में रहने वाले पारीक बंधू (जिनका डेटा हमारे पास उपलब्ध है और वे हमारे रक्तदाता भी हैं) के पास SMS एवं email के माध्यम से जानकारी भेज देंगे | साथ ही साथ जरूरतमंद (जिसने फार्म भरा है) के पास उन रक्तदाताओं के मोबाइल न. भेज देंगे | फिर आप बड़े ही आसानी से संपर्क साधकर एक जीवन बचा सकते है |